कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी का स्टाफ जनसेवा में लगातार कार्यरत है।
आज दिनांक 06.03.2025 को सांय 04.30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान हाईवे पर सुर्खी टैंक के पास स्कूल यूनिफॉर्म में एक छोटी बच्ची अकेली रोती पाई गयी जिसे हाईवे चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि शशिभूषण दुबे, सउनि राजेश कोरी एवं आरक्षक रणविजय कुमार द्वारा तत्काल चौकी लाया गया एवं समझा बुझा कर चुप कराने के बाद बच्ची से नाम पिता का नाम पता पूछा गया। बच्ची ने अपना नाम शिवन्या चौधरी पिता का नाम नन्द लाल चौधरी निवासी निगहरा बताया जिस पर चौकी के स्टाफ द्वारा तत्काल निगहरा सरपंच एवं ग्राम के अन्य लोगों से सम्पर्क कर बच्ची के पिता से फोन पर बातचीत की जिसके द्वारा बताया गया कि वह अपनी 9 साल की बच्ची शिवन्या को तीसरी कक्षा की परीक्षा दिलवाने दुर्गा चौक खिरहनी ले गया था जहाँ बच्ची को स्कूल में छोड़ कर वह काम से गैतरा चला गया जब वापस लौटा तो बच्ची स्कूल में नही थी स्कूल में पता करने पर बताया गया कि शिवन्या अपनी सहेली के साथ स्कूल से चली गयी है तब से वह अपनी बच्ची को ढूँढ़ रहा है । सहेली के घर चले जाने के बाद शिवन्या रास्ता भटक कर सुर्खी टैंक के पास पहुँच गयी जहाँ चौकी के स्टाफ द्वारा उसे अपनी सुरक्षा में लिया गया । पिता नन्दलाल को तत्काल चौकी बुलाकर आवश्यक वेरिफिकेशन करने के बाद बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया।
ऋषिकेश मेश्राम जबलपुर
Leave a comment