टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो मे तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
दिनांक 25.3.25 थाना मोहनगढ जिला टीकमगढ के अपराध क्रमांक 105/2025 धारा- 332(b), 64, 351 बी.एन.एस के आरोपी सुरेन्द्र यादव पिता सुदामा यादव उम्र-30 साल निवासी ग्राम मोगना को थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ उनि0 संदीप चौधरी, उनि चतुरसिंह, प्र.आर.280 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर.40 कैलाश विश्वकर्मा, आर.341 पुष्पराज, आर.527 अवनीश पुरी, आर.125 रविन्द्र यादव, आर.176 प्रशांत साहू, आर.186 हितेश तिवारी, म.आर.727 नमिता मालवीय म.आर.747 ललिता का सराहनीय योगदान रहा है।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment