मंडला। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी के मार्गदर्शन एवं श्री के के अवस्थी वित्तीय सलाहकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य अतिथि में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं केविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की गरिमामयी अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
वित्तीय साक्षरता कार्यशाला की शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कांत अवस्थी , प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा वीणा वादनी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर में दीप्रज्वलन कर किया गया ।
वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में उपस्थित शैक्षणिक स्टॉफ और छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कांत अवस्थी के द्वारा शासन के द्वारा बैंक के माध्यम से दिए जाने वाले शैक्षणिक वित्तीय सहायता जैसे विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के कार्यों की सराहना भी किए।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी ने वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में बैंकों उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं को मिलने वाली उच्च शिक्षा लेने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है उस संबंध। में वित्तीय सलाहकार के के अवस्थी के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान किए । वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस उइके उपस्थित रहे और छात्र छात्राओं को वित्तीय साक्षरता कार्यशाला के संबंध में उद्बोधन दिए ।
शैक्षणिक स्टॉफ में महेश सरोते , गणेश परते, हेमंत वरकड़े, अशोक धुर्वे , मनोज कुडापे, देवेंद्र मार्को , मुरली पटेल , लवकेश कुमेश्वर, चंद्र सिंह मसराम, नीतू श्रीवास, प्रियंका तेकाम, अल्का जैन, भाग सिंह उर्वे, सुलेखा चक्रवर्ती, सुनीता झारिया, विवेक सिंगोर, श्रुति चौबे, वैशाली बोरकर , सिया रहंगडाले, आनंद यादव, सरोज मिश्रा व समाजसेवी हीरा सिंह उइके, पी टी आई अशोक वरकड़े, और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के प्रभारी आसिफ खान उपस्थित रहे ।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment