इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी गैंग के द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र के नेमावर रोड पालदा एवं थाना तिलक नगर क्षेत्र के पीपलीहाना चौराहा पर फरियादीयो के हाथो से झपट्टा मारकर, मोबाइल स्नैचिंग की घटना की वारदातो को दिया था अंजाम।
आरोपियों के कब्जे से अलग अलग वारदातो के लूटे हुए 04 मोबाइल फ़ोन एवं वारदात में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद।
आरोपियों के द्वारा उक्त प्रकरण के अलावा शहर में 02 अन्य स्नैचिंग की वारदात करना भी किया स्वीकार ।
आदतन आरोपी सुजल उर्फ छोटू के विरुद्ध रासुका, आबकारी, लड़ाई झगड़े , अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट आदि के 09 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
आदतन आरोपी सुभम के विरुद्ध लड़ाई–झगड़े, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना भवरकुआ द्वारा संयुक्त कारवाही कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर नाम आरोपी (1)शुभम पिता नरेंद्र धीमान, निवासी विनोबा नगर पलासिया, (2).आदित्य पिता मनोज बोरासी, निवासी बड़ी ग्वालटोली ,पलासिया,(3).सुजल उर्फ छोटू राठौर पिता दिनेश निवासी बड़ी ग्वालटोली विनोबा नगर पलासिया इंदौर का होना बताया । आरोपियों के पास से मिले मोबाइल के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा बताया की एक मोटर सायकल पर सवार होकर भवरकुआ क्षेत्र के नेमावर रोड पालदा पर फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर, मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया दूसरी घटना तिलकनगर क्षेत्र में पीपलीहाना चौराहे के पास सिद्ध खड़े हनुमान मंदिर के पास फरियादी से मोबाइल स्नैचिंग करना स्वीकार किया था, जिसके संबंध में फरियादीयो के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना भवरकुआ एवं तिलकनगर पर धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपियों के कब्जे से मिले मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते उक्त घटना के अलावा शहर में अन्य 02 स्नैचिन की वारदात करना भी स्वीकार किया है ।
आरोपियों के कब्जे से चारो मोबाइल स्नेचिंग की वारदात का मशरूका बरामदगी सहित अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना संबंधित थानों के द्वारा की जा रही है व अन्य स्नेचिंग कि घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment