इंदौर मध्यप्रदेश
एक सप्ताह में भँवरकुआं पुलिस की दूसरी बडी सफलता।
बदमाश ने भँवरकुआं क्षेत्र व शहर के अन्य थाना क्षेत्रो के अलग अलग स्थानों से चोरी की थी मोटर साईकले।
बदमाशो से चोरी की 8 मोटर साईकले (कीमती लगभग 6 लाख रुपये) पुलिस ने की जप्त।
बदमाश चोरी की मोटरसाईकलो को OLX सोशल साईट के माध्यम से चोरी की मोटर साईकिलो को लगाना चाहता था, ठिकाने
बदमाश के OLX सोशल साईट के माध्यम से चोरी के वाहनो को बैचने के इरादो पर भँवरकुआं पुलिस ने पानी फेरा।
इंदौर – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा 02 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना भवरकुआँ पर दिनांक 05.04.2023 को फरियादी छात्र आशुतोष ने रिपोर्ट किया की उसकी मोटरसाईकल टीव्हीएस अपाचे क्रमांक MP37ML4974 को अज्ञात बदमाश भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर से चुरा कर ले गये है । उक्त मो.सा. चोरी की घटना पर से थाना भँवरकुआं पर अप. धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त वाहन चोरी की वारदातों में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा पुलिस टीम का गठन कर लगाया गया। टीम ने घटना के आने व जाने के समस्त मार्गो के सीसीटीव्ही कैमरो के फुटैज एवं घटना में आये हुलिये के बदमाशो को चेक करते मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की, भोलाराम मार्ग से चोरी गई मोटरसाईकल को बैचने की फिराक में संदिग्ध पिपलियापाला इन्दौर के पास घूम रहा है ।
पुलिस व्दारा सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश देकर पिपलियापाला के पास से बदमाश को पकड़ा, उसके पास स्थित मोटरसाईकल के कागजात मांगने पर नही होना बताये। बदमाश से पुछताछ करते बदमाश की पहचान आकाश हाडा इन्दौर के रुप में हुई।
बदमाश से उक्त मोटरसाईकल जप्त की, बदमाश से विस्तृत पुछताछ करते इन्दौर शहर के अन्य स्थानो से चोरी करना बताया।
बदमाश चोरी की मोटरसाईकलो के सोशल साईड OLX के माध्यम से लोगो को बैचता था, जिसमे से 2 मो.सा. एक अन्य बदमाश मोहसीन को बैचना कबुला जिससे भी मो.सा. जप्त की गईं।
बदमाश की चोरी की अन्य मोटरसाईकलो को भी OLX सोशल साईट के माध्यम ठिकाने लगाने की थी योजना, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर भँवरकुआं पुलिस ने पानी फेर दिया।।
बदमाश आकाश हाडा से उक्त मो.सा. के अलावा 5 अन्य मोटरसाईकिले जप्त की गई है । इस प्रकार दोनों से कुल 8 चोरी की मोटर साइकिल जिनकी कीमत लगभग ₹6 लाख रुपए है, बरामद की गई हैं। गिरफ्तारशुदा बदमाश से अन्य घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरी शशिकांत चौरसिया व उनि. जितेन्द्र कुमार, प्रआर. गोकुल मालवीय, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, प्रआर. सतीश अंजाना, आर. कपिल, आर. आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment