मैहर मध्य प्रदेश
नर सेवा नारायण सेवा इस सत्य को पूर्ण करते हुए शक्ति वाहिनी सेवा संघ मध्य प्रदेश एनजीओ शाखा मैहर की ओर से प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शक्ति वाहिनी सेवा संघ एनजीओ संस्थापक एवं अध्यक्ष भारती(पूर्वी)पांडेय के मार्गदर्शन में शीतकालीन कंबल वितरण आयोजन ग्राम जूरा जिला मैहर में रखा गया जिसमें एनजीओ की समस्त बहनों निशा शुक्ला, डॉली गुप्ता, अमृता मिश्रा, विनीता अग्रवाल, निर्मला तिवारी, संध्या पांडेय, श्रीमती पिंकी मिश्रा, रितु अग्रवाल के सहयोग से ग्राम की माता बहनों एवं बुजुर्गों को कंबल एवं शॉल वितरित किए गए। माई शारदा का ऐसे ही आशीर्वाद हम सभी बहनों पर बना रहे ताकि प्रतिवर्ष हम इससे भी ज्यादा सहयोग कार्य पूर्ण कर सकें।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी जिला ब्यूरो मैहर
Leave a comment