मैहर मध्य प्रदेश
14 अगस्त 2024/प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मैहर जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सतना बाणसागर ग्रामीण समूह नल जल योजना फेज-1 और फेज-2 की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जनपद अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य तारा विजय पटेल, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा कि सतना और मैहर जिले में हर घर में नल से जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण योजना बाणसागर के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। सतना बाणसागर ग्राम समूह नल जल परियोजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा कि परियोजना कार्यों में जमीन और अन्य कठिनाइयों से थोड़ा विलंब हुआ है। लेकिन परियोजना को मार्च 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि कार्य एजेंसी, ठेकेदारों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक बुलाए और समीक्षा कर हर महीने कनेक्शन किए जाने का टारगेट भी दें। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ परियोजना कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा कि ठेकेदारों को सचेत करें कि बिना ग्राम पंचायत की एनओसी प्राप्त किये ग्रामीण सड़कों को नहीं तोड़े। जहां लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। उन स्थानों की सड़कों को रिस्टोर कर उसी तरह बनाये। तभी योजना ग्राम पंचायत को हैण्ड ओव्हर करे। मैहर जिले की 484 ग्राम पंचायत में एक बार पुनः परीक्षण करा लें कि कोई गांव योजना से छूटा तो नहीं है। जनप्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी लें। मंत्री ने कहा कि अभी जल जीवन मिशन की डीपीआर तैयार किया जा रहे हैं यदि कोई गांव योजना से वंचित मिलता है तो उसे डीपीआर में शामिल किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि यदि किसी ग्राम पंचायत में सड़क के रेस्टोरेशन का काम बाकी है तो उसे पूरा करने के बाद ही योजना हैण्ड ओव्हर करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि विभाग के अधिकारी मार्च 2025 तक योजनाओं को पूर्ण कर घर नल जल पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्ति के लिए समर्पित भावना से काम करें।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment