मैहर मध्यप्रदेश
मैहर।
विश्व गीता प्रतिष्ठान के द्वारा महाकौशल प्रांत का पांच दिवसीय प्रांतीय गीता संस्कृत शिक्षा वर्ग का आयोजन 31 जुलाई से 4 अगस्त तक किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेमलाल पांडे ने बताया कि गीता जन जागरण यात्रा एवं उद्घाटन सत्र 31 जुलाई को होगा।
वर्ग में प्रतिदिन दिनचर्या, योगाभ्यास, संस्कृत संभाषण, गीता शिक्षक, व्याकरण, व्याख्यान, गीत संगीत, शिक्षक गीत संस्कृत स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।
4 अगस्त को सामूहिक अखंड गीता पाठ एवं यज्ञ प्रातः 8 बजे से किया जाएगा एवं समापन समारोह दोपहर उपरांत किया जाएगा।
यह कार्यक्रम बड़ा अखाड़ा मैहर में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम के इस कार्यक्रम में समस्त जिले के संस्कृत विद्यालयों के छात्र शामिल होकर गीता अभ्यास वर्ग में सहभागिता निभाएंगे।
बता दें कि इस अभ्यास वर्ग में श्री ललितांबा संस्कृत विद्यालय रमपुरवा धाम उचेहरा के छात्र भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उज्जैन से रामानुज कोट आश्रम के स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, अवध नारायण दास जी महाराज, राधा मोहन दास जी महाराज, प्रधान पुजारी मां शारदा शक्तिपीठ के पवन पांडे जी महाराज, डॉक्टर रामगोपाल दास जी महाराज एवं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मैहर बड़ा अखाड़ा के महंत सीताबल्लभ शरण जी महाराज के आशीर्वाद से शुभारंभ किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक मैहर है।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष, शीतल नितिन ताम्रकार, धर्मेश भाई, आरके सिंह, ललित सूर्य प्रकाश चौरसिया सहित विशेष सहयोगिजन राजीव शुक्ला, विश्वनाथ चौरसिया, विकास तिवारी, सतीश मिश्रा, राजललन मिश्रा, शैलेंद्र शास्त्री, राजा भैया पांडे, प्रबंधन में प्रमुख रूप से मनसुख लाल गौतम, मदन लाल जी, प्रमोद मिश्रा शामिल रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment