Policewala
Home Policewala मैहर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

मैहर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक  मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के कुशल  निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एव  नगर  पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में अपराधियो  में भय आमजनों में विश्वास के तारतम्य में थाना कोतवाली  क्षेत्र में आदतन अपराधी शिवम उर्फ जोजो पिता स्व केशव चौधरी उम्र 24 साल निवासी चंडीगढ़ कटरा थाना मैहर का  जिला बदर आदेश उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।
विवरणः– आज दिनांक 14 .08.2024  को उपनिरीक्षक रामनरेश साकेत  सहयोगी स्टाफ के साथ के जुर्म जरायम की पतारसी हेतु रवाना हुये थे जो शहर  भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर का अनावेदक  शिवम उर्फ जोजो पिता स्वर्गीय केशव प्रसाद चौधरी उम्र 24 साल निवासी चण्डीगंज कटरा थाना मैंहर का इमाम बाड़ा  के पास घूम रहा था  । अनावेदक को और  कई बार पूर्व में भी चेक किया गया था उक्त दिनांक को चेक करने पर घर के आसपास  होने की सूचना  मिली थी  सूचना पर दबिस दी गई जो अनावेदक शिवम चौधरी इमाम बाड़ा ग्राउंड में  मिला । जिसे जिले की सीमा में प्रवेश करने के संबंध में कोई पूर्व अनुमति प्राप्त की गई हैं अथवा नही इस संबंध में पूछे जाने पर शिवम उर्फ जोजो  द्वारा कोई अनुमति नही लिया जाना बताया । अनावेदक शिवम उर्फ जोजो को श्रीमान कलेक्टर महोदय मैहर के आदेशानुसार निम्न – जिले सतना, रीवा, सीधी, कटनी, पन्ना, शहडोल एवं उमरिया जिला की सीमाओ से 01 वर्ष की अवधि के लिये बाहर जाने हेतु आदेशित किया गया था। आरोपी द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना की गई है जिस पर आरोपी के विरूद्ध  धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपजेल मैहर भेजा गया । आरोपी आदतन अपराधी है इसके पूर्व मे 22 अपराध पंजीबद्घ है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी- शिवम उर्फ जोजो पिता स्वर्गीय केशव  चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी चंडीगढ़ कटरा मैहर
सराहनीय भूमिका- 
निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, उप निरीक्षक रामनरेश साकेत  प्रधान आर ,रामजनक तिवारी आरक्षक संजय तिवारी अनूप तिवारी श्यामसुंदर कुशवाहा।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...