मैहर मध्य प्रदेश
27 निगरानी ,24 गुंडा बदमाशों एवम जेल से रिहा 04 अपराधियों को किया गया चेक*
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार दिनांक 26_27/04/2025 की दरम्यानी रात्रि जिला मैहर के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया । कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी / गुण्डा बदमाशों एवम जेल से रिहा आरोपियों को चैक किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 26 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 7 स्थाई एवं 19 गिरफ्तारी वारंट शामिल है। वर्ष 2001 के हत्या के प्रयास के प्रकरण का वारंटी राधेश्याम चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला पुरानी बस्ती मैहर को पुलिस ने गिरफ्तार किया । इसके साथ ही 27 निगरानी / 24 गुण्डा बदमाश एवम जेल से रिहा 04 अपराधियों को पुलिस के द्वारा गस्त के दौरान चैक किया गया एवम रात्रि में बेवजह घूमने वाले नवयुवकों से पूछताछ कर सख्त हिदायत देकर उनके घर रवाना किया गया
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment