मैहर मध्य प्रदेश
जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी बैंड दल को साल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया*
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार समस्त जिलों में 16 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर बैण्ड दल का प्रदर्शन किये जाने के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले के घंटाघर चौक पर पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस बैंड दल के द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर मैहर श्री रानी बाटड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक , एसडीओपी अमरपाटन श्री शिव कुमार सिंह, एसडीएम मैहर श्री विकास सिंह, जन प्रतिनिधिगण, प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधी तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमजन के द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर एवं कलेक्टर मैहर के द्वारा पुलिस बैंड दल को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूष्कार वितरित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधिगण के द्वारा बैंड दल को साल एवं श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment