पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुधीर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मुकेश कुमार वैश्य, डा. अनुराग वर्धन पाण्डेय चुनाव प्रशिक्षक एवं सूबेदार नृपेन्द्र सिंह पुलिस लाइन मैहर द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तारतम्य में जिला पुलिस बल मैहर को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया
मैहर मध्य प्रदेश
विवरण- आज दिनांक 04.04.24 को मैहर संयुक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला पुलिस बल को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य बातों का ध्यान रखते हुए यह समझाइश दी गई कि लोकसभा चुनाव जो कि संसदीय क्षेत्र सतना 9 का दिनांक 26.04.24 को द्वितीय चरण में मतदान होना है पुलिस के द्वारा क्या कर्तव्यों का निर्वहन करना है यह निर्देशित किया गया जिसमें पोलिंग बूथ पर क्या दायित्व रहेंगे चुनाव आयोग के द्वारा दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई एवं सेक्टर पुलिस के क्या दायित्व रहेंगे यह भी निर्देशित किया गया व एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. के साथ रहकर कैसे कार्य करना है। यह भी संक्षिप्त में बताया गया कि सीमाक्षेत्र में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों की जांच करना अनिवार्य है या किसी
प्रकार की गतिविधि या सूचना आपको प्राप्त होती है वरिष्ट अधिकारियों को सूचित कर शक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस द्वारा किन किन बातों का ध्यान रखा जाए एवं पोलिंग बूथ एवं सेक्टर मोबाइल में क्या करें क्या न करें यह भी बताया गया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया पोलिंग बूथ पर किन व्यक्तियों का प्रवेश नहीं रहेगा व किन व्यक्तियों का रहेगा इसकी संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया गया।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment