मैहर मध्य प्रदेश
मैहर । कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर मंदिर समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि महाकुंभ के दौरान की गई व्यवस्था की गई थी, वही सारी व्यवस्था चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान की जाएंगी। मंदिर दर्शन में वीआईपी व्यवस्था पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। मेले के दौरान माता की आरती प्रातः 4 बजे एवं रात्रि 8 बजे आयोजित की जाएगी। रोपवे संचालन प्रातः 6 बजे से सायं 7 बजे तक संचालित हो सकेगा। मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहन बड़ी पार्किंग में ही रोके जाएंगे। बड़ी पार्किंग के अतिरिक्त अस्थाई पार्किंग भी बनाई जाएगी। जहां से दर्शन के लिए दर्शनार्थी ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर परिसर तक पहुंच सकेंगे। मंदिर के ऊपर नारियल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा यात्रियों के विश्राम के लिए जगह-जगह पंडाल एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर ने मंदिर परिसर की व्यवस्था को देखते हुए विद्युत विभाग को झूलती एवं कटी-फटी तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पीएचई विभाग को मेले के दौरान पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को यात्रियों को चिकित्सा व्यवस्था के साथ आपातकालीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी विभाग एवं नगर पालिका को मंदिर मार्ग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान प्लास्टिक, पन्नी पूर्णः प्रतिबंधित रहेगी। नवरात्र मेले के दौरान रामलीला के आयोजन के अलावा आल्हा गान के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में दुकानों में प्राइवेट टैंकर पानी सप्लाई रात्रि के दौरान हो सकेगी। बैठक में जनपद अध्यक्ष आकांक्षा लोधी, प्रधान पुजारी पवन पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ नगर पालिका सुषमा मिश्रा, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, सहित विभागीय अधिकारी एवं मंदिर समिति के कर्मचारी
Leave a comment