मैहर मध्य प्रदेश
मैहर 7 मई 2025/ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले #मैहर जिले के 4 छात्र-छात्राओं का सम्मान बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ द्वारा किया गया।
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्रायें सम्मानित
—-
मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में मैहर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रामनगर के छात्र अमित कुमार पटेल को 492 अंक अर्जित कर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवां स्थान हासिल करने पर कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में विज्ञान- गणित समूह में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन की छात्रा कुमारी प्रियल द्विवेदी को 492 अंक हासिल कर प्रदेश स्तर की मेरिट में पहला स्थान प्राप्त करने, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर की छात्रा कुमारी आकांक्षा शुक्ला को 482 अंक हासिल कर छठवां स्थान प्राप्त करने तथा जीव विज्ञान समूह में अतुल सिंह परिहार स्मृति विद्या निकेतन रामनगर की छात्रा कुमारी अनामिका वैश्य को 474 अंक अर्जित कर मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment