मैहर मध्य प्रदेश
मैहर जिले में वर्ष 2024 में पराली से आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये मैहर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने प्रशासन के सहयोग से अग्निशमन की गई 10 आगजनी घटनाओं की सूची संबंधित एसडीएम को भेजकर परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इन घटनाओं में जरियारी (कोठिया), थाना देहात मैहर, उमरी पैला, बदेरा, कुटाई, जरियारी (पहरुआन), जहला, भीषमपुर, जमताल, हिनौता गजगौना, बीरदत्त थाना अमरपाटन में विगत 15 दिनों में कटे हुये खेत में आगजनी की कुल 10 घटनाओं की सूची देकर परीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम इन घटनाओं का परीक्षण करायें और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। कटे हुये खेत एवं उससे फसल और खलिहान में आगजनी होने पर प्रशासन द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया है।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment