Policewala
Home Policewala मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण
Policewala

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक
मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में बस्‍तर ओलंपिक को लेकर चर्चा की।”

” 2 नवंरब दिन शनिवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में बस्‍तर ओलंपिक को लेकर चर्चा की। इसी चर्चा के बाद इस आयोजन को लेकर लोगो और शुभंकर का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री, उप मुख्‍यमंत्री और खेल मंत्री ने किया।”

“सीएम हाउस में बैठक आयोजित कर सीएम साय ने बस्‍तर ओलंपिक (Bastar Olympics 2024) के लोगो-मस्‍कट का नावरण किया है। इस ओलंपिक के लोगो में बस्‍तर की संस्कृति की झलक दिख रही है। जिसमें पहाड़ी मैना और वन (जंगली) भैंसा को बस्तर ओलंपिक का मस्कट बनाया गया है। ओलंपिक का मस्‍कट वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है। लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे।

बस्‍तर की परंपराओं को किया शामिल”

“बस्‍तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और  मस्कट (शुभंकर) को लॉन्‍च करने से पहले, इसकी भूमिका तैयार की गई। लोगो और मस्‍कट में बस्‍तर की संस्‍कृति और परंपराओं की झलक भी दिख रही है। इसी के चलते पहाड़ी मैना और वन भैंसा बस्तर ओलंपिक के लोगो-मस्कट तैयार किया गया है। मस्‍कट इस क्षेत्र में बसने वाले वन्य जीव के संरक्षण को समर्पित किया गया है।

ओलंपिक में हिस्‍सा लेने पंजीयन करा रहे युवा

अगले महीने में बस्‍तर ओलंपिक का शुभारंभ हो सकता है। हालांकि इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।  2 नवंबर को लोगो और मस्‍कट लॉन्‍च किया गया है। इस प्रतियोगिता में युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है। इसमें हर तरह के खेल आयोजित होंगे।

हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...