मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में , मैहर पुलिस द्वारा लगातर गुम बालक बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है*
इसी क्रम में दिनांक 27/05/ 24 को फरियादिया आशाबाई (परिवर्तित नाम) द्वारा रिपोट दर्ज कराई की मेरी लड़की सुमन (परिवर्तित नाम )11 बजे सुबह घर से बिना बताये कही चली गई है जिस पर थाना मैहर में अपराध क्रमांक 415/24 धारा 363 ipc कायम किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा सक्रिय होकर हर संभावित स्थान पर बालिका की लगातर तलाश की गई।पुलिस टीम द्वारा साईबर सेल की मदद से गुम बालिका को आज दिनाक 13/06/ 24 को थाना कोतवाली मैहर पुलिस के द्वारा दस्तयाब किया गया है। बालिका से पूछताछ की गई कोई अप्रिय घटना होना नही बताई , बालिका को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया ।
बालिका के मिलने से परिजनों के चेहरे में आई मुस्कान एवं मैहर पुलिस का हृदय से किया धन्यवाद
*सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली मैंहर ,si अशोक सिंह सेंगर, ,प्रधान आर अनिल सिंह ब्रजेन्द्र पांडये महिला आर रिशु केसरवानी साइवर सेल मैंहर की रही।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment