Policewala
Home Policewala मेला ग्राउंड में आज फिर से 5 मैचों की सीरीज का आयोजन
Policewala

मेला ग्राउंड में आज फिर से 5 मैचों की सीरीज का आयोजन

चंदेरी स्ट्राइक और चंदेरी टाइगर्स के बीच खेला गया

चंदेरी शहर के मेला ग्राउंड में आयोजन किया गया है सीरीज का पहला मैच आज दिनांक सुबह 6:30 से स्टार्ट हुआ जिसमें चंदेरी टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया पहले ओवर की शुरुआत विजय नरवरिया द्वारा की गई और विजय नरवरिया का सामना करने उतरे रवि(चाली) और रामलखन यादव लेकिन नरवरिया की घातक गेंदबाजी का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था नरवरिया ने ओपनिंग ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट निकाले और चंदेरी स्ट्राइकर्स को बैकफुट पर धकेल दिया दूसरा ओवर लेकर आए मिथुन अहिरवार जिनका सामना कल्याण अहिरवार ने जम कर धुनाई की और 25 रन बनाकर अपनी टीम का सपोर्ट किया तीसरा ओवर लेकर फिर से नरवरिया ने उन्होंने 3 रन देकर खरनाक दिख रहे कल्याण अहिरवार का important विकेट निकाला और टाइगर्स को फिर से मैच में ला खड़ा किया और स्कोर पहुंचा 3 ओवर में 35/3 हो गए 4 ओवर अजित जैन द्वारा फेंका जिसमें 6 रन देकर एक विकेट निकला अब क्रीज पर 2 खरनाक बैट्समैन आए भज्जू ठेकेदार और हिटमैन बाबेले ओवर लेकर आए आदर्श(चाली) उसने हिटमैन को बोल्ड करके सस्ते में चलता किया अब कैप्टन खुद मोर्चा संभालने आय लेकिन अगले ओवर में मोनू ने भी उन्हें सस्ते में चलता किया और स्कोर जा पहुंचा 6 ओवर में 59/6 सातवें ओवर लेकर आय आदर्श जिनकी भज्जू ने धुनाई की और 19 रन ले लिए लेकिन भज्जू को लास्ट बॉल में बोल्ड करके मैच में वापसी कराई इस प्रकार स्कोर जा पहुंचा 7 ओवर में 78/7 8 ओवर और 10 ओवर मेंबर ने फेंका जिसमें उन्होंने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए इस प्रकार स्कोर जा पहुंचा 10 ओवर में 86 रन।
इनिंग ब्रेक के बाद टाइगर्स की तरफ से ओपनिंग में आय रेंचो और राजपाल और बॉलिंग में आय गौतम उन्होंने 8 रन देकर राजपाल को चलता किया 1st down पर मोर्चा संभाले उतरे विक्की उन्होंने अपनी सूझ बूझ भरी पारी से टीम को जीत की और ले गए और 3 बॉल पहले टाइगर्स ने जीत दर्ज कराई है।।

रिपोर्टर-आबिद हाशमी चंदेरी जिला अशोकनगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...

अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क गुप्ता का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना...

इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा में रासायनिक समीकरणों में उलझे परीक्षार्थी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद...