उमरिया मध्यप्रदेश
उमरिया-76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया के महाविद्यालय परिसर में पांच विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया।
प्रभारी प्राचार्य आरके झा व प्रोफेसर डॉ गंगाधर ढोके ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है। जिन्होंने इस देश को बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी।उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है एवं आमजन को भी इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर पर्यावरण संतुलन में योगदान देना चाहिए।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ शाहिद ए सिद्दीकी ने पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए पौधारोपण के साथ-साथ उनके देखभाल एवं उन्हें बचाने के लिए भी प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देना है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मातृभूमि की रक्षा की है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि हम अपने आसपास एवं अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस अभियान को सफल बनाएं। एक पौधा देश के वीर शहीदों के नाम पौधारोपण करें ।इस अभियान में अपनी अपनी भागीदारी करते हुए देश के लिये बलिदान देने वालों की याद में पौधारोपण करें।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्रीधर राव, प्रदीप सोनकर, हिमांशू तिवरी,खुशी सेन,अमृता सिंह,भरतपुरी गोस्वामी व महाविद्यालय सभी शिक्षक अधिकारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता इनायत अहमद
Leave a comment