जिला सीधी
———
वशुधा वंदन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विकासित होगी अमृत वाटिका
———
कलेक्टर श्री मालवीय ने पड़रा से किया अभियान का शुभारंभ
———-
भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान का शुभारंभ जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किया गया। इस अभियान के पाॅच महत्वपूर्ण घटक है। वसुधा वंदन अन्तर्गत ग्राम पंचायत में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का विकास, वीर शहीदों की पुण्य स्मृति में शिलाफलकम् का लोकार्णण, वीरों का वंदन अंतर्गत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बालिदान देने वाले स्थानीय वीरों एवं उनके परिवारों का स्मरण एवं सम्मान करना, पंच प्रण प्रतिज्ञा अंतर्गत स्मारक स्थल पर शपथ तथा राष्ट्रीयध्वज को फहराना एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाना है।
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा जिले के ग्राम पंचायत पड़रा में अमृत वाटिका में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अंजूलता कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, मुख्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमाशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी शैलेष पाण्डेय सहित उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
सरपंच द्वारा अमृत वाटिका में शिलाफलक का लोकार्पण किया गया। कलेक्टर ने लोगों को पंच प्रण-विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एक जुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई गई। साथ ही राष्ट्रीयध्वज को फहराया जाकर राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इसी प्रकार जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जगह-जगह देशभक्ति से ओत प्रोत तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों से पवित्र मिट्टी संकलित कर नई दिल्ली भेजा जाएगा।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment