प्रभुपाल चौहान
उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर ठगों ने कई संस्थानों को फर्जी मान्यता दे दी। फर्जीवाड़ा उजागर होने पर फैकल्टी की ओर से विभूति खंड थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी जाती है।
स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से बिना मान्यता के संचालित संस्थानों के खिलाफ अभियान चलाए जाने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। अभियान के दौरान आगरा बरेली व बलिया समेत अन्य जिलों में बिना मान्यता के कई संस्थान संचालित किए जा रहे थे।
छानबीन में पता चला कि साइबर हाइट्स में पैरामेडिकल फैकल्टी के नाम से एक संस्था संचालित की जा रही है जो फर्जी है। संस्था की ओर से अलग-अलग संस्थानों को जारी मानता प्रदान किया जा रहा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ आलोक कुमार ने शिकायत की, जिसके बाद एफ आई आर दर्ज की गई।
Leave a comment