नारायणपुर
27 फरवरी 2024/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत् जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किए जाएंगे जिसमे नवीन मतदाताओ का सम्मान कर स्वीप कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि
जिले में जितने भी शासकीय कार्यक्रम होने के पूर्व स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जावे जिसमें विभिन्न स्वीप संबंधी गतिविधियों को शामिल करना सुनिश्चित करें । ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में नियोजित मजदूरों को स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये । नगरी क्षेत्र में स्वच्छता समूह के महिलाओं द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया जाय साथ ही कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों पर भी स्वीप संबंधी धुन बजाया जाए।
गणेश वैष्णव
Leave a comment