नारायणपुर, 3 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नारायणपुर प्रवास पर अबूझमाड़िया समाज के सदस्यों ने काष्ठ निर्मित माड़िया-माड़िन की प्रतिमा भेंट की और अबूझमाड़ ईलाके के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम में कॉलेज खोलने के लिए कृतज्ञता प्रकट किया। साथ ही अबूझमाड़ ईलाके के विशेष पिछड़ी अबूझमाड़िया जनजाति के लिए समूह आवास निर्माण सहित क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कृषि तथा किसान कल्याण एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन तथा जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अमित कुमार, जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव,कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment