Policewala
Home Policewala मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को दिया उपहार
Policewala

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को दिया उपहार

जिला सीधी

——–
सीधी जिले की 205066 महिलाओं के खाते में 5 करोड़ 12 लाख 66 हजार रूपये की राशि डाली गई
———
रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशियों मनाने मुख्यमंत्री ने दिया बहनों को उपहार – विधायक श्री शुक्ल
————
जिले में सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्डों में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
———

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 250 रुपये के मान से राशि अंतरित की। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि एक हजार रुपये से बढ़कर 1250 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। अक्टूबर माह से बहनों को यह बढ़ी हुई राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 05 हजार 66 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला 250 रूपये के मान से 5 करोड़ 12 लाख 66 हजार 05 सौ रूपये अंतरित की गई। जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में खुशियां मनाई गईं। सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सभी पात्र महिला हितग्राहियों तथा लाड़ली बहना सेना के द्वारा सहभागिता की गई। महिला हितग्राहियों ने लाड़ली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त किया।

शासकीय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियों के साथ मनाने के लिए उपहार स्वरूप बहनों के खाते में आज 250 रुपये की राशि डालकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जो राशि मिली है उससे बहनों की खुशी दुगुनी हो गई है। इस योजना के माध्यम से अभी बहनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि डाली जा रही है अक्टूबर से 1250 रुपये डाले जाएंगे जिसे बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वे सशक्त, आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बन देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगी।

विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री जी के कारण ही आज जिले में सड़कों का जाल फैला हुआ है। सेमरिया में थाना खुलवाने का काम, सेमरिया और खाम्ह को उप तहसील बनाने का काम किया गया है। अब मुख्यमंत्री जी ने सीधी को मेडिकल कालेज की सौगात दी है। मुख्यमंत्री जी एक सितंबर को मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। विधायक ने जिले वासियों से उक्त कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।

कलेक्टर साकेत मालवीय ने आजीविका मिशन की दीदियों के साथ एनआईसी केंद्र सीधी से सहभागिता की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री जी की महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी उन्नति, उनके स्वावलंबन के प्रति सोच को दर्शाता है। प्रदेश की प्रत्येक महिला आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने इस सोच के साथ मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को लागू किया है। इससे अपनी छोटी-छोटी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वह किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी। अपना और अपने परिवार के पोषण आदि की जिम्मेदारी स्वयं ही उठा पाएंगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 51 बहनों, जनपद पंचायत मझौली में 28 हजार 546, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 43 हजार 570, जनपद पंचायत सीधी में 53 हजार 476 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 49 हजार 757 बहनों के खाते में 250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 6 हजार 93, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 391, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 51 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 131 बहनों के खाते में 250 रूपये प्रत्येक बहन के मान से राशि अंतरित की गई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहनों के लिए दी गई पांती भी प्रदान की।

बढौरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल प्रवेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. शेषनारायण मिश्र सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा लाड़ली बहनों द्वारा सहभागिता की गई।

 

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...