चंदेरी- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 अगस्त को चंदेरी नगर मैं अद्भुत और पुरातत्व काल से ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रसिद्ध मुरलीधर मंदिर पसिया पुरा में कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है जैसे ही कार्यक्रम की जानकारी जिला कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को मिली तत्काल जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन का अमला मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सजग हो गया पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लोक निर्माण विभाग दिलीप विगोनिया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल वनवारिया, तहसीलदार दिलीप दरोगा ,नगर पालिका सीएमओ रीना राठौर, एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा, टीआई मनीष जादौन आदि अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर आगामी व्यवस्थाओं का जायजा लिया मेघासन मंदिर, मंडी प्रांगण, किला कोठी, हैंडलूम पार्क आदि स्थलों पर भी प्रशासनिक टीम पहुंची भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना सर्कुलेट की जा रही है नगर में पहली बार कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार शासकीय स्तर पर मनाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम को लेकर मुरलीधर मंदिर परिसर सहित संपूर्ण आसपास की गालियों में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं नगर पालिका के माध्यम से कराई जाने लगी है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ कोली, पूर्व मुरलीधर मंदिर अध्यक्ष अशोक लालमणि, संरक्षक चंपालाल दानिया, पुजारी महेश पांडे सहित समिति के कार्यकारिणी सदस्य और समाज जन उपस्थित रहे।
इनका कहना है—–
मंदिर हमारे पूर्वजों की धरोहर और हम सबके के श्रद्धा का केंद्र श्री श्री 1008 मुरलीधर मंदिर एक अलौखिक और अद्भुत शक्ति का केंद्र है यहां की प्रतिमाएं स्थापना से ही लोगों का आस्था का केंद्र बनी हुई है हमारे समाज के लोग हर छोटे-बड़े कार्य को करने के पूर्व इस मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात ही शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं नगर में कोली समाज की यह विरासत सबसे बडी और समृद्ध है
पूर्व अध्यक्ष अशोक लालमणि मुरलीधर मंदिर कोली समाज
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment