जिला सीधी
सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर स्वाबलंबी बनने की सोच रखने वाले युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। कभी छोटी सी शिवम ट्रेडर्स बघोर दुकान के मालिक नितेश कुमार शर्मा अब मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मिले 8 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि से बड़े स्तर पर अपना कारोबार करेंगे।
नितेश ने बताया कि व्यवसाय को और अधिक बढ़ाने की इच्छा मन में पनप रही थी लेकिन मौजूदा पूंजी कम होने के कारण ग्राम बघोर में एक छोटी सी दुकान शिवम ट्रेडर्स खोल कर अपना व्यवसाय शुरु किया। पूंजी कम होने की वजह से पर्याप्त आमदनी नहीं हो पा रही थी। तभी उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। उद्योग एवं व्यापार केन्द्र सीधी से संपर्क कर नितेश ने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया। आवेदन देने के बाद बड़ी सहजता से उन्हें 08 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि प्राप्त हुई। जिला पंचायत सीधी के सभागार में आयोजित प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा 08 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि का चेक प्रदान किया गया। योजना का लाभ पाकर नितेश बहुत खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment