नई दिल्ली,
आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स ) से होगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया, लेकिन उसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।
वहीं, दूसरी ओर शिखर धवन की पंजाब किंग्स ने शुरुआत दो मैच जीतने के बाद पिछले 4 मैचों में तीन मैचों में हार का सामना किया है। इस वक्त मुंबई इंडियंस छठे और पंजाब किंग्स 7वें पायदान पर है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल।
अगर बात करें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि पिच पर हमेशा से गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। पिच में काफी उछाल रहता है, जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को भी उछाल का फायदा होता है।
Leave a comment