Policewala
Home Policewala मासूम की सुरक्षा सुनिश्चित थाना माधव नगर की त्वरित कार्रवाई से गहरी नींद में सो रहे परिवार की मदद
Policewala

मासूम की सुरक्षा सुनिश्चित थाना माधव नगर की त्वरित कार्रवाई से गहरी नींद में सो रहे परिवार की मदद

कटनी मध्य प्रदेश

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन, डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर की पुलिस ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गंभीर स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला और एक मासूम की सुरक्षा सुनिश्चित की। ग्राम गुलवारा से डायल 100 को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक मासूम बच्चा घर के बाहर रो रहा है, जबकि उसके माता-पिता ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

इस गंभीर सूचना पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में डायल 100 की टीम, जिसमें आरक्षक महेश, चंद्रेश और सुभाष यादव शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। टीम ने कई बार दरवाजा खटखटाया और आवाजें दीं, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई।

बिना विलंब किए, पुलिस टीम ने दरवाजा खोलने के प्रयास शुरू किए। जब काफी देर तक प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो टीम ने दरवाजे को तोड़ने का निर्णय लिया। अंदर जाने पर पाया गया कि घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे और उन्हें बाहर की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। घर के मुखिया ने पुलिस को बताया कि अत्यधिक थकान के कारण वे गहरी निद्रा में चले गए थे।

सौभाग्यवश, पुलिस की तत्परता और सही समय पर की गई कार्रवाई के चलते परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित पाए गए। पुलिस टीम ने पूरे घटनाक्रम को शांतिपूर्वक और संयम से संभाला, जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई।

पुलिस की अपील
थाना माधव नगर की पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी असामान्य या आपातकालीन स्थिति में सतर्क रहें और बिना देरी किए पुलिस से संपर्क करें। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत सूचित करना आवश्यक है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय पर टाला जा सके।

जितेंद्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...