आगरा
पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस ने खाई बाड़ी करते हुए 3 लोगों को रुई की मंडी स्थित मामा कलेक्शन नाम की दुकान से पकड़ा ।
मामा कलेक्शन स्वामी मनोज अपनी दुकान के अंदर चल रहा था मैच की बुक ।
मामा कलेक्शन के स्वामी मनोज का एक वीडियो भी हुआ था वायरल जिसमें वह विशेष समुदाय के लोगों से माफी मांगता हुआ दे रहा था दिखाई ।
थाना शाहगंज पुलिस ने मामा कलेक्शन स्वामी मनोज पुत्र कन्हैया लाल निवासी रुई की मंडी ,
शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र अशोक कुमार निवासी गिर्राज नगर लॉयर्स कॉलोनी थाना न्यू आगरा,
फैसल पुत्र मंसूर खान निवासी सुल्तानपुरा कैंट थाना सदर , पुलिस ने मौके से तीनों के पास से 1लाख 8हजार 900 रुपए नगद 3 स्कूटी 6 मोबाइल 1 लैपटॉप किया बरामद ।
सूत्रों की माने तो इस गोरख धंधे का बड़ा खिलाड़ी शैलेंद्र उर्फ शैलू बताया जा रहा है कई सालों से चला रहा था यह अपना बड़ा नेटवर्क पहली बार चढ़ा है पुलिस के हत्थे ।
कुछ दिन पूर्व थाना सिकंदरा से 15 जुआरियों और थाना जगदीशपुरा से 4 महिला जुआरियों व कई अन्य थानों द्वारा जुआरियों पर की थी कार्यवाही बावजूद इसके कई बड़े जुआरी नही आ रहे हैं अपनी आदतों से बाज हर रोज जगह बदल बदल कर लगा रहे हैं लाखों के दाव ।
सूत्र की माने तो बड़े जुआरियों ने पॉश कॉलोनी , जिम , पांच सितारा होटल , मोबाइलों की दुकान व क्लॉथ कलेक्शन की दुकानों को बना रखा है जुआ खेलने का अड्डा ।
कुछ साल पूर्व राका नाम के बुकी ने दुकानों के अंदर लगाया जा रहा था लाखों का दाव थाना कोतवाली से गया था जेल ।
सट्टे और जुए की दुनिया के कुछ चर्चित नामचीन जैसे की इंद्रजीत कुशवाहा , सुमित , कान्हा , रॉबी पानी , रॉबिन गुप्ता ज्वेलर्स सुल्तानगंज पुलिया , टोनी सिंधी मारुति स्टेट , पंकज चूहा जगदीशपुरा , अमित चाचा शेखर रेजिडेंसी , रवि धाकड़ सिकंदरा , कमल कटर , अंकुश मंगल , सुनील पोलार्ड , शंभू वसीम उर्फ चिन्नू अवधपुरी , संजय सट्टा निवासी आवास विकास , अज्जू उर्फ अजय कुमार जैन निवासी मारुति स्टेट , रवि निवासी धांधू पुरा थाना ताजगंज आगरा भरतपुर एवं बाहर के नामचीन जुआरी जो की लगाते हैं हर घंटे हर रोज लाखों के दांव यह बड़े नाम जो कि पुलिस की तीसरी आंख से अभी तक बचे हुए हैं ।
आगरा पुलिस ने सट्टे और जुआरियों की लिस्ट की तैयार जल्द ही इन बड़े नामची लोगों पर भी आगरा पुलिस करेगी कार्यवाही पुलिस वाला न्यूज़ के लिए
आगरा से प्रदीप दुबे
Leave a comment