छतरपुर, मध्यप्रदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर अमित सांघी,अति पुलिस अधीक्षक महोदय विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बडामलहरा शशांक जैन के निर्देशन में निरी0 के के खनेजा थानाप्रभारी बडामलहरा द्वारा हमराही टीम की सहायता से जीतलाल यादव एवं बल्लू उर्फ बलवान यादव निवासी रजपुरा द्वारा एक लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर में जीतलाल के खेत से शराब की पेटियां रखकर कहीं ब्रिकी हेतु लेकर जाने की तैयारी की सूचना पर दविश दी गयी जो कायन तिगैला पर ट्रेक्टर का चालक (1) जीतलाल पिता भुमानीदीन यादव व उसका साथी (2) बल्लू उर्फ बलवान यादव पिता स्वामीप्रसाद यादव निवासीगण ग्राम रजपुरा के ट्रेक्टर को छोडकर भाग गय़े एवं *ट्रेक्टर ट्राली में रखी 32 पेटी देसी मदिरा मशाला कुल 288 लीटर मय ट्रेक्टर ट्राली के कुल कीमती करीब साढे पांच लाख रु0 के मौके पर जप्त किया* गया एवं आरोपीगण के विरुद्ध अप0क्र0 76/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी जीत लाल यादव के विरुद्ध पूर्व में 9 अपराध पंजीबद्ध रहे हैं।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 के के खनेजा,थाना प्रभारी बडामलहरा, उपनिरी0 स्वर्णप्रभा दुवे,सउनि रतीराम अहिरवार,सउनि राजेश द्विवेदी,प्र0आर0 प्रकाश सिह,आर0 राजेश कश्यप,आर0 रघुनाथ सिह, ,आर0 अरुण शर्मा,आर0 रुद्रप्रताप सिह,म.आर0 प्रीति व सैनिक जीवनलाल आर0 चालक सतेन्द्र अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ज़िला ब्यूरो
केतन अवस्थी।
Leave a comment