प्रभुपाल चौहान
माधौगढ़ – जालौन एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना माधौगढ पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा जनपद के माधौगढ क्षेत्र में विगत 02 दिन पहले हुयी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के हिस्ट्रीशीटर मुख्य अभियुक्त HS no 672 A तथा जनपद स्तर के D 43 गैंग का गैंग लीडर आशू दोहरे को अपने गैंग के 02 अन्य साथियों के साथ चोरी की योजना बनाते व माल बँटवारा करते समय भारी मात्रा में चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल ( सोने व चाँदी के आभूषण)तथा अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा मोटर साइकिल, चोरी हुआ मोबाइल व अन्य सामान सहित पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया गया । जिसमें हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ ।
अवगत कराना है जनपद में शादी समारोह में गए लोगो के यहाँ बंद घरो में चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आयी थी । इसी क्रम में विगत दो दिन पहले कस्वा माधौगढ में शादी में गये बंद घर में चोरी हुई थी । जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था ।इसी क्रम में आज दिनांक 26/11/2023 को थाना माधौगढ क्षेत्र में मुखविर की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस थाना माधौगढ पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चोरी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को चोरी की योजना बनाते व माल बँटवारा करते हुए घेरने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई । जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एचएस न.672 A तथा जनपद स्तर के D-43 गैंग के गैंग लीडर आशू उर्फ़ प्रिंस गोली लगने से घायल हुआ ।तथा दो अन्य सहअभियुक्त गिरफ़्तार हुए ।अभियुक्तगणों के पास से भारी मात्रा में सोने व चाँदी के चोरी के आभूषण ,5 हज़ार 790रुपए नगद व अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपद में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं
Leave a comment