नारायणपुर
मेले के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियो, को सौंपी गयी जिम्मेदारीयां
नारायणपुर 12 फरवरी 2024 – जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु
कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों
और पत्रकारों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने समाज प्रमुखों से सुझाव लेते हुए कहा
कि मावली माता मेला में देवी देवताओं की पूजा पाठ सहित मेला स्थल में व्यवस्थित रूप से दुकान, पार्किग,पेयजल, व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थायंे पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर दुकानों एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआंे का प्रदर्शनी लगाने हेतु निर्देशित किये। कलेक्टर
ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माता मावली मेला भव्य एवं ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किये।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर शासकीय योजना का प्रचार प्रसार के लिए स्थल चिन्हांकित कर स्टॉल लगाने अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सांस्कृति कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा मेला के दौरान सांस्कृतिक तथा अन्य कार्यक्रम की सूची बनाने तथा मेला समिति के समक्ष अनुमोदन कराने के निर्देश दिये। मेले स्तर पर चारो ओर से लाईटिंग व्यवस्था एवं जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने कहां कि मेला स्तर पर पाकिंग, पेयजल और भोजन व्यवस्था के लिए डयूटी लगाने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिये। उन्होनें कहा कि मेला स्थल पर दुकान का आबंटन व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश नगर पालिका अधिेकारी एवं एस.डी.एम. को दिये। दुकान आबंटन के पूर्व दुकादारों को सशर्त आबंटित करने तथा दुकानदार द्वारा स्वयं की डस्टबीन रखने तथा मेला स्थल मे साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार मेला स्थल पर बैरिकेटिंग की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपी गयी है। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था, व्हीआईपी विश्रामगृह सत्कार, गोण्डवाना भवन में अतिथियों हेतु व्यवस्था एवं दुकान आबंटन करने की जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारी को दी गई। माता मावली मेला के प्रचार-प्रसार, फोटो एवं विडियोग्राफी कराने की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग को दी गई है। माता मावली मेला स्थल में विद्युत व्यवस्था पेयजल, साफ सफाई एवं आमंत्रण कार्ड की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी गयी है। मेले में आने वाले ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी को कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जलाउ लकड़ी की व्यवस्था वनविभाग, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और फायर ब्रिग्रेड की व्यवस्था कराने जिला सेनानी नगर सेना अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनप्रतिनिधि रूपसाय सलाम, देव समिति के अध्यक्ष श्री बृजमोहन देवांगन, पार्शदगण, जनप्रतिनिधियों, समाजप्रमुखो, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों और पत्रकारगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आंकाक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, एस.डी.एम. श्री प्रदीप कुमार बैध, सहायक आयुक्त श्री बद्रीश सुखदेवे, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
गणेश वैष्णव
Leave a comment