फिरोजाबाद
सिरसागंज:- जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में नेशनल रीडिंग माह का आयोजन 19 जून से 18 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चों को पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए सिरसागंज के आइडियल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व को समझाने के लिए माँ बेटी की आकृति में समूह में पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पठन दिवस की थीम साक्षरता का उत्सव है। इस दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि इसका उद्देश्य हमारे जीवन में पढ़ने के महत्व पर जोर देना है। यह पढ़ने से मिलने वाले लाभों की याद दिलाता है, जैसे पढ़ने के कौशल का विकास, रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच, शब्दावली का विस्तार और बढ़ी हुई एकाग्रता। आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसे मनोरंजन के वैकल्पिक रूपों ने लोकप्रियता हासिल की है, पढ़ने की आदत में गिरावट देखी गई है। विद्यार्थियों में इस प्रकार समूह में अध्य्यन करके खुशी का संचार रहा
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली पोरवाल ने अश्वनी कुमार जैन का आभार व्यक्त करते बच्चों को पुस्तकों के विषय में समझाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति सिंह, आनंद सिंह एवं समस्त आइडियल परिवार उपस्थित रहा।
Leave a comment