महू में रविवार को शहर के प्रमुख मार्गो पर “हर घर तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ उषा ठाकुर पर्यटन, संस्कृति ,अध्यात्म मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
महू एसडीएम विनोद राठौर के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयो तथा भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू ,पुलिस,महिला आयोग तथा सामाजिक संगठनों द्वारा “हर घर तिरंगा रैली” सीबी गर्ल्स स्कूल से प्रारंभ होकर सांघी स्ट्रीट,ड्रीमलैंड सिनेमा,मानक चौक, हरी फाटक होते हुए सी बी गर्ल्स स्कूल पर समाप्त हुई।
रैली में विद्यार्थी एवं 1 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर तथा 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कैडेट्स भारत माता की जय के जय घोष लगाते हुए नजर आए।पूरा शहर वंदे मातरम्,भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर माननीय उषा ठाकुर में महू तहसील के नागरिकों से अनुरोध किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने निवास स्थान पर राष्ट्रध्वज लगाएं और समाज के अन्य नागरिकों को भी राष्ट्र ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स का उत्साह देखने लायक था। हर घर तिरंगा रैली के आयोजन अवसर पर भेरुलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट निलेश पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि महेश यादव, महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री जितेंद्र शर्मा, डॉ. रशीदा कांचवाला, मेजर डॉ संजय सोहनी,कैप्टन डॉ कृष्णा भूरिया, डॉ. एच एस सोलंकी, डॉ भावना नायक तथा महाविद्यालय स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित था। एनसीसी कैडेट्स की “हर घर तिरंगा रैली” का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर शुभम तिवारी ने किया।
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment