Policewala
Home क्षेत्रीय खबर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सहकार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा सहकारी समितियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
क्षेत्रीय खबर

महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सहकार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा सहकारी समितियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सहकार भारती छत्तीसगढ़ के बैनर तले महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए सहकारी समितियों के गठन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 50 महिला सदस्यों ने रायपुर स्थित n का दौरा भी किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकार भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी थे। श्री अग्रांशु द्विवेदी, सीईओ, CSVTU-FORTE एवं सहकार भारती के युवा एवं तकनीकी प्रदेश प्रमुख ने महिलाओं को संबोधित किया और अमूल, कॉफी हाउस जैसी सफल सहकारी समितियों के उदाहरण देकर उन्हें सहकारिता के माध्यम से व्यवसाय शुरू करने के विभिन्न पहलुओं को समझाया। श्री ओझा द्वारा विभिन्न उदहारण देकर महिलाओं को सशक्तिकरण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई l

यह कार्यक्रम महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था*। कार्यक्रम की रचना सहकार भारती की महिला प्रकोष्ठ की सह प्रमुख प्रिया सिंह द्वारा की गई थी l प्रिया सिंह एवं श्रीमती रुपाली मेश्राम द्वारा SHG की महिलाओं को संगठित करने उनका मार्गदर्शन एवं सहयोग करने जैसे उत्कृष्ट कार्य को लगातार किया जा रहा है,जिसके लिए उन्हें डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. द्विवेदी ने अपने संबोधन में महिलाओं को सहकारी समितियों के गठन के महत्व पर बल दिया और कहा कि यह समय की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में श्री करुणानिधि यादव (प्रदेश महामंत्री , सहकार भारती छत्तीसगढ़) राजेश द्विवेदी (प्रदेश मंत्री, सहकार भारती छत्तीसगढ़) श्री विजय ठाकुर, श्री ओझा ,श्री चंद्रमणि साहू एवं *प्रिया सिंह सहित अन्य महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों ने भी अपने विचार साझा किए।

यह कार्यक्रम सहकार भारती के ‘ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष -2025‘ के आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था l यह महिलाओं को सहकारी समितियों की अवधारणा को समझने और उसे अपनाने में बेहद सफल रहा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एक व्यक्ति धारदार बका लिये उमरिया पान पुलिस की गिरफ्त में

थाना उमरिया पान दिनांक 15/03/2025 पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0)...

SP के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर की गई छापामार कार्यवाही

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ,...