मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव एवं भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक एवम सचिव सारिका गुप्ता के अनुसार भारतीय वूशु संघ एवम भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेलो इंडिया की स्कीम के तहत महिला वुशु वेस्ट जोन क्षेत्रीय स्तरीय लीग का आज मेरठ में समापन किया गया । मध्य प्रदेश वूशु दल वेस्ट जोन स्पर्धा में कुल 7 स्वर्ण , 3 रजत , 06 कांस्य के साथ कुल 16 पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा ।समापन समारोह में मुख्य अतिथिगण के साथ श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा, जितेन्द्र बाजवा सी ई ओ सुहैल अहमद, भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।” समापन समारोह में कुल 6लाख 30हजार की राशि खिलाड़ियों को वितरित की गई ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव एवम विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता ने बताया खेलो इंडिया के तहत अस्मिता के नाम से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 4जोन में समस्त राज्यों को विभाजित कर किया गया। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा के मुताबिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इस स्पर्धा का आयोजन सफलता पूर्वक मेरठ में किया गया।
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी ने बताया की यह प्रतियोगिता माननीय प्रधानमंत्री के खेल और महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु की गई।
यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में भारतीय वूशु संघ के नियमानुसार आयोजित की गई। भारतीय वुशु संघ के संरक्षक भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि प्रतियोगिता के बेस्ट चार विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय खेलो इंडिया वुशु वीमेन लीग हेतु चयनित किया गया है।
इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के अवॉर्डी , राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ीयों ने भाग लिया। स्पर्धा में विद्या दुबे असिस्टेंट कोच और लियाकत मैनेजर थे । स्पर्धा के समापन पर मध्य प्रदेश वूशु संघ के खिलाड़ियों द्वारा जोन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सहसचिव रजनीश सक्सेना, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , सपना सक्सेना, माया रजक शैलेंद्र शर्मा विकास चतुर्वेदी आदि ने बधाई दी।
पदक प्राप्त खिलाड़ी निम्न हैं
1.चांदनी पटेल – रजत (ग्रुप सी जियान्शु)
2. पायल कुशवाह- रजत (ग्रुप बी चांगक्वान)
3.विधि पंड्या- रजत (ग्रुप बी ताईजिक्वान)
4.प्रियांशी चौहान-गोल्ड (ग्रुप बी नानक्वान)
5.मान्या तिवारी – गोल्ड (ग्रुप ए कियान्शु)
6.नंदिनी पटेल – कांस्य (ग्रुप ए नंदाओ)
7.तान्या जाटव – गोल्ड (ग्रुप ए जियान्शु)
8.वंशिका नामदेव-गोल्ड (सीनियर चांगक्वान)
9.प्रज्ञा यादव – गोल्ड (सीनियर ताईजीजियन)
10.मंजू डुडवा – कांस्य (27 कि.ग्रा सब-जूनियर)
11. अंजलि जामले – कांस्य (39 कि.ग्रा सब जूनियर)
12. सृष्टि कुमावत-कांस्य (60 कि.ग्रा जूनियर)
13.अशमी भारती – कांस्य (56 कि.ग्रा जूनियर)
14.सलोनी अग्रवाल- कांस्य (56 कि.ग्रा सीनियर)
15. अन्वी – गोल्ड (30 कि.ग्रा सब-जूनियर)
16 संयोगिता सिंह – स्वर्ण (60 कि.ग्रा वरिष्ठ)
सादर प्रकाशित
सारिका गुप्ता
सचिव
मध्य प्रदेश वूशु संघ
Leave a comment