इंदौर मध्य प्रदेश 2 अगस्त 2024
जिला कलेक्टर आशीष सिंह अन्तर्गत अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग को आई सी पी एस एवम मिशन शक्ति की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डीसीपीसी की बैठक में बच्चो से संबंधित समस्त योजनाओं एवम संस्थाओं के कार्यों की पंजीकृत संख्या और उनको मिलने वाली सुविधाओं को समीक्षा की गई एवम उनको और बेहतर कैसे संचालित किया जा सकता है इस बात पर चर्चा हुई और सबके सुझाव आमंत्रित किए गए। वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा में पंजीकरण और उपलब्ध करवाए जाने वाली सुविधाओं को देखा गया।सभी संस्थाओं में साप्ताहिक रूप से डॉक्टर का भ्रमण सुनिश्चित करने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया , साथ ही सभी संस्थाओं को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल और होमगार्ड से आरक्षक उपलब्ध करवाने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया। सीएसआर से भवन में होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। कार्य पूर्णता को गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए साथ ही शेष कार्य के लिए वेंडर एलोकेशन के निर्देश कलेक्ट द्वारा दिए गए। वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़िताओं को सहयता प्रदान करने हेतु वहां उपलब्धता पर भी सहमति व्यक्त की गई। बाल संरक्षण की समस्त संस्थाओं को बच्चो के स्वास्थ्य ,खान पान, देखभाल और बच्चो को सामुदायिक सहभागिता संबंधी क्रियाकलाप हेतु भी प्रोत्साहित किया गया ।
बैठक में कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, एडिशनल एसपी प्रियंका डुडवे, आईआईएम से कृष्ण कांत , सीएमएचओ डॉ सत्य बैस, डी एच ओ हेमंत गुप्ता ,जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला क्रीड़ा अधिकारी रीना , अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी आरती भदौरिया , सहायक आयुक्त नगर निगम उपाध्याय, सहायक संचाला राकेश वानखेड़े, जय श्रीवास्तव , प्रशासक वन स्टॉप सेंटर डॉ वंचना सिंह परिहार , वर्षा चौहान, परियोजना अधिकारी समस्त जिला इंदौर ,समस्त संस्था अधीक्षक ,एवम शासकीय एवम अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे lरिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment