Policewala
Home Policewala महिला पर बाघ ने किया हमला मौके पर हुई मौत
Policewala

महिला पर बाघ ने किया हमला मौके पर हुई मौत

लोकेशन उमरिया

उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र जमडी़ के नेऊसा जंगल में महिला पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला महुआ बिने के लिए गई हुई थी जहां बाघ ने महिला के ऊपर पीछे से हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला भाग नहीं पाई और बाघ ने बुरी तरह से उसे नोच डाला। जिसकी वजह से ज्यादा खून बह गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जहां जंगली जानवर ने किसी व्यक्ति के ऊपर हमला किया है लगातार व्यक्ति के ऊपर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक तरफ सरकार जंगल को बचाने और जंगली जानवरों को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन जंगली जानवर अब खूंखार होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां लगातार अब लोगों की मौत हो रही है हाल ही में एक व्यक्ति को अभी मौत के घाट बाघ ने उतार दिया था वही उसके बाद एक व्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला कर दिया था ।

चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला का नाम राम बाई पति शिवरतन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेऊसा की रहने वाली है जिसकी मौत बाघ के हमले से हुई है साथ ही जानकारी लगते ही वन विभाग और पुलिस विभाग पहुंचे आगे की कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाता इनायत अहमद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...