मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजन महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजन एवं सहयोगी संस्था हरीतिका के सहयोग से दिनांक 8 मार्च 2025 को महिला सम्मान समारोह का आयोजन क्राफ्ट विलेज प्राणपुर स्थित हैंडलूम कैफे में किया गया !
कार्यक्रम हरीतिका संस्था एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के स्थानीय समन्वयक रामलखन सिंह की अध्यक्षता में किया गया !
इस मौके पर डॉ. ज्योति खरका (जिला महामंत्री महिला मोर्चा अशोकनगर ) ने कैफ़े संचालित कर रही सभी बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान किया !
उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अनूठे कैफ़े को संचालित करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की एवं आगामी कार्यों की शुभकामनाएँ भी दी !
इस मौके पर प्राणपुर सरपंच श्री मति काजल जैन ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश का पहला कैफ़े है जो पूर्तयः महिलाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है और सभी महिलाएं स्थानीय है ! उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलायें हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है और उसमें सफल भी हो रही है !
उन्हेंने कहा कि मुझे खुशी है कि ये कैफे एक छोटे से ग्राम में है और इस ग्राम पंचायत का वो प्रतिनिधत्व कर रही है !
उन्होंने आश्वासन दिया की में कैफे संचालित कर रही महिलाओं की हर संभव सहायता करूँगी एवं इनका हौसला बढ़ाऊँगी ! हरीतिका संस्था के समन्वयक रामलखन सिंह ने बताया की हरीतिका संस्था और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा पर्यटन स्थल चंदेरी में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन किया जा रहा है परियोजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिए गए है इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ! कैसे संचालित कर रही महिलाओं को परियोजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है !
अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर विक्रम पुर सरपंच श्री मति रोशनी जैन एवं स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया !
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment