इंदौर मध्य प्रदेश
मिशन शक्ति के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आयोजित 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता सप्ताह में आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर डॉ वंचना सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विमल सामाजिक सेवा संस्था द्वारा योगिता पाटिल ने प्रजापत नगर, इंदौर में महिलाओ को भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में जानकारी प्रदान की। महिलाओ के लिए स्थापित DHEW के उद्देश्य ,कार्य, उत्तरदायित्व ,एड्रेस , महिला हेल्प लाइन नंबर ,महिला सुरक्षा के टूल्स, वन स्टॉप सेंटर,ऊर्जा डेस्क ,महत्वपूर्ण कानून यार धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई।खुशी बेस का विकलांग कार्ड बनाके पेंशन चालू करने का फॉर्म भरने के बारे में जागरूक किया ।और अब प्रजापत नगर में संस्था के कार्यालय पे महिलाओ को सिलाई प्रशिक्षण और रोजगार देना भी शुरू किया ।
योगिता पाटिल और कौशल्या विश्वकर्मा दीदी ने मिलकर महिलाओ को पोटली पर्स,किचन टावल ,साडिया ,बैग , थाली कवर ,कुशन कवर , कुर्ते , बुशर्ट सीखा कर महिलाओ को रोजगार दे रहे है ।जो महिलाएं अभी सिलाई में नई है उनको साड़ी में लेस लगाकर डिजायनर साड़ी बनाना सिखा रहे है ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment