इंदौर मध्य प्रदेश
आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक DHEW एवं बीवी प्रशासक वन स्टॉप सेंटर इंदौर डॉक्टर वंचना सिंह परिहार जी एवं पैरावालेंटियर न्यू जीवन छवि सेवा संस्थान इंदौर सोनू झा एवं विमल सामाजिक सेवा समिति की योगिता पाटिल द्वारा आज महू क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र मोती महल टॉकीज महू क्षेत्र ,,जोशी मोहल्ला महू, यादव मोहल्ला महू, संजय गांधी कॉलोनी क्षेत्र महू में समस्त महिलाओं के साथ जागरूकता हेतु सामुदायिक संवाद और सामुदायिक चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को 181,1098,112, वन स्टॉप सेंटर,ऊर्जा डेस्क , बाल विवाह निषेध, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री महिला शसक्तीकरण योजना ,DHEW आदि की जानकारी दी गई
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment