महासमुंद /छत्तीसगढ़
महासमुंद जिले के बसना पुलिस ने दस लाख के गांजा सहित एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीब 20 किलो 100 ग्राम शुद्ध गांजा जब्त किया गया है।बसना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबीर से सूचना मिली कि उड़ीसा पदमपुर की ओर से बसना तरफ एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल में गांजा लेकर जाने की सम्भावना है कि मुखबीर सूचना पर बसना पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।तभी एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S बाइक आया जिसे घेराबंदी कर रोके जो अपने मोटर सायकल के पीछे सीट में एक सफेद प्लास्टिक बोरी था बोरी अंदर में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदलाल राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 1 सामतपुर चचाई रोड पटौरा टोला थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (मप्र) बताया।पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा करीब 20 किलो 100 ग्राम जिसकी कुल कीमत कीमती 10,00,000 रूपये आंकी गई है। आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्युडिसियल रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment