Policewala
Home Policewala महावीर बाग इंदौर में जैन धर्म के गूढ़ सिद्धांतों पर विशेष प्रवचन
Policewala

महावीर बाग इंदौर में जैन धर्म के गूढ़ सिद्धांतों पर विशेष प्रवचन

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर। श्री आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में महावीर बाग, इंदौर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें जैन धर्म के गूढ़ सिद्धांतों और जीवन के मूल्यों पर सारगर्भित चर्चा होगी। यह आयोजन 9 मार्च, रविवार को दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगा।

इस अवसर पर चेन्नई के प्रसिद्ध जैन मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मोहनजैन एवं डॉ. मनोज जैन विशेष प्रवचन देंगे। वे जैन धर्म की सटीक और स्पष्ट विचारधारा को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे। इसी के अंतर्गत “जिनशासन महान” कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें धर्म और अध्यात्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की जाएंगी।

कार्यक्रम की संयोजक इंदौर प्रभारी कल्पना सिंघवी, विकास जैन एवं श्री नवकार परिवार प्रमुख प्रवीण श्रीश्रीमाल हैं। इसके अलावा, महिला मंडल एवं श्री नवकार परिवार सुलसा, इंदौर भी इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोगी हैं।

सभी श्रद्धालुओं से इस ज्ञानवर्धक आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमियों से आह्वान किया है कि वे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ इस विशेष कार्यक्रम में अवश्य पधारें।

आपका स्नेहपूर्ण स्वागत है!

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आर्यिका 105 श्री पूर्णमति माताजी का नगर सिरसागंज में भव्य मंगल प्रवेश 12 मार्च को

फिरोजाबाद सिरसागंज:- सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में परम पूज्य आचार्य...

कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला अंतर्गत वन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

मंडला 09.03.2025 को कान्हा टाईगर रिजर्व,मंडला के अंतर्गत वनमंडल स्तरीय समितियों की...

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...