Policewala
Home Policewala महावीर जयंती पर 3 दिवसीय अतिशयकारी कचनेरजी-पेठणजी-धर्मतीर्थ क्षेत्र की यात्रा
Policewala

महावीर जयंती पर 3 दिवसीय अतिशयकारी कचनेरजी-पेठणजी-धर्मतीर्थ क्षेत्र की यात्रा


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर के माँ पद्मावती धाम से 3 अप्रेल को 4 एसी स्लिपर कोच बस से 201 श्रद्धालु होंगे रवाना, आचार्य श्री गुप्तीनंदी जी महाराज के सानिध्य में करेंगे विधान
इंदौर। हर साल की तरह इस साल भी दिगम्बर जैन समाज के सबसे अतिशयकारी कचनेरजी, पेठणजी और धर्मतीर्थक्षेत्र की यात्रा का आयोजन महावीर जयंती के अवसर पर रखा गया है। यात्रा की शुरुआत 3 अप्रेल को होगी।
यह जानकारी देते हुए श्री माँ पद्मावती भक्त मंडल के मार्गदर्शक तेजकुमार सेठी गोटू भैया और भक्त मंडल के अतुल पाटोदी ने बताया कि ये यात्रा तीन दिन की रहेगी। 3 अप्रेल को यात्रा श्री माँ पद्मावती धाम, 9, ई साधना नगर संदेश अपार्टमेंट से दोपहर 12.30 बजे 4एसी स्लीपर कोच बस से रवाना होगी। इस यात्रा में 201 श्रद्धालु जायेंगे। इंदौर से यह यात्रा निकलकर धूलियाँ, चालीसगाव, कन्नड़ से महाराष्ट्र के ओरंगाबाद ज़िले में स्थित कचनेरजी गाव पहुँचेगी। यहा पर अतिशयक़ारी भगवान चिंतामणि पारसनाथ जी का मंदिर है। 4 अप्रेल को यहा महावीर जयंती का पर्व मनाया जाएगा। सुबह कलश, शांतिधारा और सामूहिक पूजन होगा। इसके बाद फिर जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के समापन पर मंदिर और धर्मशाला में सेवा देने वाले 100 से अधिक कर्मचारी का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार दिए जाएँगे। फिर महाप्रसादी का आयोजन होगा। इसके पश्चात सभी यात्री धर्मतीर्थ क्षेत्र पर जायेंगे। वहाँ विराजित आचार्य श्री 108 गुप्तीनंदी जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय विधान का आयोजन होगा। फिर रात्रि में इसी ज़िले में स्थित पेठणजी मंदिर जायेंगे। यहा पर भगवान श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ जी का प्राचीन मंदिर है। वहा के दर्शन करने के पश्चात महाआरती करेंगे। यही से फिर सभी लोग इंदौर के लिए वापिस रवाना हो जायेंगे। यात्रा का समापन 5 अप्रेल को सुबह 9 बजे होगा।
पंजियन की प्रकिया शुरू हो गयी..
माँ पद्मावती भक्त मंडल के प्रदीप टोंग्या और कुमुद बड़जात्या ने बताया की ये यात्रा हर साल निकाली जाती है। इसके लिए पंजीयन किया जाता है। यात्रा के संचालन की पूरी व्यवस्था माँ पद्मावती भक्त मंडल द्वारा की जाती है। इसमें सकल दिगम्बर जैन समाज युवा-महिला प्रकोष्ठ, इंदौर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा सहयोग में रहती है। पंजीयन के बाद उसी आधार पर फिर सभी यात्रियों के सीट का आवंटन किया जाएगा। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...