प्रेस विज्ञप्ति
शास. महाकोशल कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का विकास पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिनांक 24 मई 2024 को किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अनिल करवंडे, पूर्व प्राचार्य, ईश्वरदेशमुख शारीरिक शिक्षा विभाग, नागपुर (महाराष्ट्र), विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग, जबलपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. सी. तिवारी ने की ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में वेबिनार की संयोजक डॉ. ज्योति जुनगरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, सह समन्वयक डॉ. तृप्ति उकास ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया । कार्यक्रम में लगभग 650 सहभागियों ने पंजीयन कराया जिसमें 50 शोध पत्र प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फियोथेरेपिस्ट प्रसिद्ध विचारक एवं शिक्षाविद डॉ. अनिल करवंडे जी ने उच्च शिक्षा संस्थानों में शारीरिक शिक्षा संबंधी विकास कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन एवं उनके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आह्वान किया । इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक जबलपुर ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग और व्यायाम को आत्मसात करना चाहिए । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ए.सी.तिवारी जी ने शारीरिक शिक्षा योग, व्यायाम के महत्व और युवा जीवन पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला ।
प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. योगेश कुमार, प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग, मेरठ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश ने अपने व्याख्यान में कहा कि विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता हेतु क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देने, संस्था के संसाधनों का अधिकतम दोहन करने एवं इस विषय में सिस्टमेटिक इम्प्रूवमेन्ट की आवश्यकता पर बल दिया ।
द्वितीय वक्ता के रूप में श्रीमती संगीता खरे ने अपने व्यक्तित्व में विद्यार्थियों को अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रयोग गोल सेट करने एवं उसके प्रति पूर्णतः समर्पण और दृढ़ संकल्पित होकर करना चाहिए, इस बात पर जोर दिया । तृतीय वक्ता के रूप में डॉ. विशाल बन्ने, संचालक एवं विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने कहा कि फिजीकल एजुकेशन को स्कूल शिक्षा से ही अनिवार्य करने की आवश्यकता है । उन्होंने इस क्षेत्र में वर्तमान कॅरियर विकल्पों पर भी प्रकाश डाला ।
वेबिनार के समापन सत्र पर प्रतिभागियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए एवं आभार प्रदर्शन डॉ. ऋतुरानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका अदा की ।
(डॉ. ज्योति जुनगरे) प्राचार्य
वेबिनार संयोजक शास. महाकोशल कला एवं
वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर
नीतेश कुमार बर्मन, स्पेशल ब्यूरो, पुलसवाला न्यूज
Leave a comment