कटनी मध्य प्रदेश
जिले में प्रसिद्ध देवी स्थान में से एक महादेवी धाम दशरमन में बसंत पंचमी 3 फरवरी से चल रहे श्रीमद् देवी भागवत मैं कृष्ण जन्म का आयोजन किया गया 9 दिवस तक के लिए चल रही देवी भागवत कथा में कथा वाचक मालिक राम पुराणिक द्वारा श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण की बाल लीला के बारे में श्रोताओं को बताया वही बता देंगे महादेवी धाम मैं विद्युत 54 वर्षों से बसंत पंचमी के दिन श्रीदेवी भागवत यज्ञ एवं वृहद रूप में मेले का आयोजन किया जाता है इस बार भी देवी भागवत के साथ मेले का आयोजन किया गया है
यह मेला 14 फरवरी तक संचालित रहेगा महादेवी सेवा समिति अध्यक्ष पंडित रमेश प्रसाद गर्ग ने बताया कि इस वर्ष श्रीमद् देवी भागवत एवं मेले की 54 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया है मेले में दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं और श्रीमद् देवी भागवत के साथ-साथ मेले कभी लुफ्त उठा रहे हैं वही कथा में इस बार जो श्रोताओं में भाग लिया है जिनके द्वारा श्री मद देवी कथा का श्रवण किया जा रहा है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment