राष्ट्रीय ब्यूरो
चेन्नई
यदि आप चेन्नई के मरीना बीच सौर के लिये जा रहे हैं तो कृपया पार्किंग वालों से सावधान हो जाइये। बीच की पूरी मेन रोड में दो पहिया वाहन लगे रहते हैं और बीच तक जाने के लिये आइस हाउस बस स्टाप के सामने दो वाहनों के मध्य की ख़ाली जगहों लकड़ी के टुकड़ों पर बेतरतीबी से पटिये रख कर जाने की जगह छोड़ देते हैं, जिन पर चढ़ कर ही पर्यटक बीच तक जा सकते हैं।ये पटिये इतनी ज़्यादा बेतरतीबी से रखे जाते हैं कि कई बार पर्यटक विशेषकर महिलाऐं अपना संतुलन खोकर गिर कर चोटिल हो जाती हैं। और सबसे खेद की बात यह है कि इसके लिये ज़िम्मेदार पार्किंग के कर्मचारी उन पर बेशर्मी से हंसते हैं और टोकने पर दुर्व्यवहार भी करते हैं।
ठीक ऐसा ही आज रविवार को मध्यप्रदेश की एक संभ्रांत महिला के साथ हुआ। वह महिला अपने पति के साथ मरीना बीच की सैर के लिये जा रही थी और पार्किंग के कर्मियों के द्वारा रखे पटिये से संतुलन खोकर गिर कर चोटिल हो गई। पार्किंग कर्मी बेशर्मी से हंसते रहे, जब उसके पति ने उनको टोका तो उसको धौंस दिखाने लगे। जब उस महिला के पति ने पुलिस में शिकायत करने की बात की तो पार्किंग कर्मी उसे धमकाने लगे। आसपास की महिला दुकानदारों ने उस महिला को उठाया और एक नेक टैक्सी ड्राइवर उसे पास में सीएसआई कल्याण मिशनरी अस्पताल ले गया।
पर यहाँ तारीफ़ करनी होगी उस नेक ड्राइवर की और सीएसआई कल्याण मिशनरी अस्पताल के स्टाफ़ और डाक्टरों की जिन्होंने पूरी संवेदनशीलता से न सिर्फ़ उस महिला को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी बल्कि उसका पूरा ध्यान रखा। लगभग एक घंटे उनकी देखरेख में रहने के बाद उन्होंने महिला को डिस्चार्ज किया।
सवाल यह है कि इस प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र में पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी कैसे चल रही है। चूँकि पर्यटक बाहर से आते हैं तो वे पुलिस में शिकायत करने से कतराते हैं कि कहीं बार बार उन्हें केस के लिये चेन्नई ना आना पड़े। जबकि यह हीच पुलिस मुख्यालय चेन्नई के पास स्थित है और यहाँ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है और चेन्नई पुलिस तुलनात्मक रूप से बहुत एफीशियेंट और संवेदनशील है।यदि पुलिस प्रशासन, चेन्नई का नाम ख़राब कर रहे इन पार्किंग कर्मियों पर कड़ाई करे तो पर्यटक निर्बाध रूप से बीच का आनंद ले सकेंगे और ऐसी दुर्घटनाओं और दुर्व्यवहार से निजात पा सकेंगे और चेन्नई का नाम देश के सुरक्षित पर्यटन स्थलों में अग्रणी होगा।
( चेन्नई ब्यूरो)
Leave a comment