भाजपा सूट बूट की सरकार,हम किसानों का करेंगे दो लाख तक का कर्जा माफ – राहुल गांधी
टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है कांग्रेस की लगभग 150 सीटें आने वाली है इसलिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को अपना वोट देकर उन्हें जितायें।
यह अपील आज टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर के समर्थन में आयोजित मेला ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कह कि मध्य प्रदेश में जो भाजपा की सरकार है वह चोरी की सरकार है भाजपा सरकार में सिर्फ अरबपतियों का ही कर्ज माफ होता है गरीबों का नही । इस मौके पर खरगापुर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर, टीकमगढ़ विधानसभा प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह , और जतारा विधानसभा श्रीमति किरन के लिए जनता से वोट देने की अपील की । कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जनता को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का 2 लाख तक का माफ किया जाएगा और 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी एवं 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जाएगा साथ ही नारी सम्मान योजना के तहत 1500 प्रतिमाह का लाभ दिया जायेगा। राहुल गांधी ने कहा मध्यप्रदेश में मुर्दो का इलाज चल रहा है मध्यप्रदेश में 18 सालों में 18 हजार किसानों की मौत हुई है । सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के अलग- अलग वीडियो सामने आये है जिसमें वो करोड़ो रुपए की बात कर रहा है लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ नहीं बोलते,अब तक उन पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला,कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू , महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष पूनम जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक अहिरवार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या जनसमूह उपस्थित था ।
रिपोर्ट- सालिम खान
Leave a comment