थाना दिगौड़ा पुलिस द्वारा मैं भी अभिमन्यु अभियान के तहत विभिन्न स्थानों और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश पुलिस 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मैं हूं अभिमन्यु अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस अभियान के तहत टीकमगढ़ जिले में विभिन्न थानों और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
इसी तारतम्य में थाना दिगौड़ा पुलिस द्वारा शासकीय हाई स्कूल कुर्राई ,दिगोड़ा किले बाली दुर्गाजी पंडाल,दिगोड़ा महिला एवं बाल विकास कार्यालय एवं देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर महिलाओ,बच्चों बच्चियों को जाग्रत किया गुड टच बैड टच नशामुक्ति शिक्षा साइबर क्राइम दहेज़ लिंग भेद मे जागरूक किया साथ ही निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी
अपने आसपास घटित हो रहे किसी भी तरह के अपराध एवं हिंसा की सूचना पुलिस को तत्काल देवें ।
आपके परिवार या आसपास का भी कोई व्यक्ति आपको परेशान करता या छेड़छाड़ करता है तो घबराये नहीं उसकी सूचना पुलिस में अवश्य दें ।
सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी रखें। अपनी दैनिक दिनचर्या की जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट करने से बचे ।
सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी साझा न करें ।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जॉब ऑफर के बारे में जांच करने के बाद ही भरोसा करें ।
बालिकाओं एवं महिलाओं के संदिग्ध पलायन की सूचना पुलिस को दें ।
किसी भी सुनसान इलाके में अकेले न जावें । • अंधविश्वास, जादू टोना जैसी कुरीतियां से दूर रहें ।
अपने नजदीकी पुलिस थाना का संपर्क नम्बर फोन पर सुरक्षित करके रखें । बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष की आयु के उपरांत ही करें ।
महिलाओं की शिक्षा पर ध्यान दें। उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें ।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment