सादर प्रकाशित
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्ड से सम्मानित सारिका गुप्ता 9 वी वर्ल्ड जूनियर वुशु स्पर्धा में भारतीय वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक थी । उनके प्रशिक्षण एवम मार्गदर्शन में भारतीय वूशु दल ने इस स्पर्धा में भाग लिया एवम भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल 7 पदक जीते । उन्होंने बताया सारिका वर्ष 2007 से भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक हैं साथ ही राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश को वूशु खेल में सार्वाधिक पदक जीतने वाले वूशु दल की भी प्रशिक्षक हैं। उनके मार्गदर्शन विगत चार राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने वूशु में सार्वाधिक पदक प्राप्त किए हैं ।
भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा के द्वारा दी जानकारी के अनुसार 22 से 30 सितंबर 2024 तक ब्रूनेई में आयोजित विश्व जूनियर वूशु स्पर्धा में संपूर्ण विश्व के 56 देशों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया और आपस में वूशु की विधाएं सांदा एवम ताओलू में प्रतिस्पर्धा की । इस स्पर्धा में भारत देश से कुल 31 सदस्य की टीम में टीम कोच सारिका गुप्ता के साथ 24 खिलाड़ी , ताओलू प्रशिक्षक सुमित कुमार सहित 31 सदस्यों का दल भाग लेने पहुंचा था। भारत देश ने इस स्पर्धा में दो स्वर्ण , एक रजत , 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त किए है । पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री, भारतीय वूशु संघ के संरक्षक श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा , अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा , सचिव विजय सराफ , सी ई ओ सुहैल अहमद ,श्री कुलदीप हांडू, भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारीगण, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री किशन कुमार , सहित भारतीय वूशु संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी निम्नानुसार हैं
सानदा
1. आर्यन -48 किग्रा जूनियर बालक स्वर्ण पदक
चीन से फाइनल जीता
2. शौर्य – 48 किग्रा बालक वर्ग ईरान को हराकर मे स्वर्ण पदक जीता
3. तनिष नागर 56 किग्रा बालक जूनियर कांस्य पदक
4. अभिजीत बुरागिहेन जूनियर 60 किग्रा बालक
कांस्य पदक
5. दिव्यांशी 60 किग्रा गर्ल्स जूनियर में कांस्य पदक
6 . युवराज -42 किग्रा बालक वर्ग कांस्य पदक
ताओलू
7. नांग मिंगबी बोरफुकन
जियानशु सी ग्रुप रजत पदक
वूशु संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य, जिला जबलपुर के अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा,जबलपुर जिला कारपोरेशन के सचिव एवं मध्य प्रदेश वूशु संघ के कोषाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रजनीश सक्सेना, सपना सक्सेना,राष्ट्रीय जज नितेश बर्मन, विकास चतुर्वेदी , विक्रम अवॉर्डी अंजुल नामदेव , पूर्वी सोनी , स्वेच्छा जाटव, एकलव्य अवॉर्डी श्रद्धा यादव , शुभम राज पटेल, श्री प्रभात साहू, श्री मनीष रवानी अमित रवानी , जेसिका रवानी संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन , निलय तिवारी अंबुज तिवारी कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
Leave a comment